Har Ghar Har Garihni Yojana : बीपीएल परिवारों को सिर्फ ₹500 में मिलेगा सिलेंडर

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा महिलाओ के लिए एक नई योजना (Har Ghar Har Garihni Yojana) को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत 50 लाख बीपीएल परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके लिए सरकार द्वारा सालाना 1500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। सरकार हर महीने अतिरिक्त राशि को सब्सिडी के रूप में लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा करेगी।

Har Ghar Har Garihni Yojana Apply Online

इस योजना का उद्देश्य गरीब और अंत्योदय परिवारों को सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना है, जिस से उनके खर्च में कमी आ सके और उन्हें राहत मिल सके. इसका लाभ लेने के लिए महिलाओ को आवेदन करना होगा।

Har Ghar Har Grahani Yojana क्या है?

बढ़ती महंगाई को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार की महिलाओ को सस्ते में सिलेंडर प्रदान करना है। इसके तहत महिलाओ को रसोई गैस महज 500 रूपए में मिल जायेगा और आर्थिक बोझ से आज़ादी मिलेगी। भाजपा सरकार का प्रयास है कि गरीब और अंत्योदय के जीवन को अधिक सहज बनाया जा सके।

50 लाख बीपीएल परिवारों को सिर्फ ₹500 में मिलेगा सिलेंडर

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा “हर घर हर गृहिणी पोर्टल” का उद्घाटन किया है. योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस पोर्टल जरिये लगभग 50 लाख बीपीएल परिवारों को मात्र ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा. हालाँकि सिलिंडर लेते समय पूरी रकम देना होगा, इसमें से ₹500 को चुकाने के बाद राशि सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिये वापस भेज दी जाएगी.

हर घर हर गृहिणी पोर्टल में पंजीकरण करने के क़े लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
इस योजना का लाभ सिर्फ उन परिवारों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है.
अंतोदय और बीपीएल परिवारों के तहत आने वाले परिवारों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Har Ghar Har Grihini Scheme के लिए दस्तावेज

  • फैमिली आईडी
  • आधार कार्ड
  • गैस कॉपी
  • राशन कार्ड
  • बैंक कॉपी
  • मोबाइल नंबर

Har Ghar Har Grihini Yojana Portal रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

हरियाणा सरकार की हर घर हर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पोर्टल भी शुरू किया गया है, जिसके जरिये घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के बाद “हर घर हर गृहिणी योजना” के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपने सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में सभी जानकारी को दर्ज़ करना है और आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करना है। इसके साथ ही आवेदक को गैस एजेंसी का नाम और उपभोक्ता संख्या भी दर्ज करनी होगी।

अब फॉर्म को सबमिट कर देना है, इस तरह से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। याद रखे की फॉर्म में सभी जानकारी को सही तरीके से दर्ज़ करना है, जिस से उपभोक्ता के बैंक खाते में राशि आ सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top