Ghar Baithe Job For Ladies : सदियों से ही महिलाओं को कम आंका जा रहा है लोगो को यही लगता है कि महिलाये सिर्फ खाना बनाने ले लिए बानी है। लेकिन आज के समय में महिलाये सभी तरह के कामो को कर रही है। फिर चाहे कोई वर्क फ्रॉम होम जॉब्स हो या फिर कोई बिज़नेस, महिलाओं को हर क्षेत्र में काम करते देखा जा सकता है।
वर्तमान में महिलाएं अधिक शक्तिशाली और सामान के साथ जीवन जी रही है, इसके साथ ही ऑफिस वर्क भी कर रही है। आज की तारीख में घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो चुके हैं। बहुत ही महिलाये घर बैठे जॉब करते हुए अपने परिवार को संभाल रही है।
इंटरनेट के माध्यम से कामो को करके बहुत सी लड़किया, हाउसवाइफ और महिलाएं पैसे कमा रही है। कुछ ऐसे ही Ghar Baithe Job For Ladies के बारे में बता रहे है। इनसे आप अपने घरवालों की आर्थिक रूप से मदद ही नही बल्कि प्रतिमाह लाख रूपए भी कमा सकती है।
महिलाएं घर बैठे जॉब करके कितना कमा सकती है?
कोई भी फीमेल घर बैठे जॉब करके कितना कमा सकेंगी यह पूरी तरह से जॉब कि फील्ड पर निर्भर करता है। इसके साथ ही आपकी लगन और मेहनत पर भी निर्भरत करता है। यहाँ पर मै आपको आईडिया दे सकता हूँ की एक महिला के तौर पर घर बैठे किन कामो को करके पैसा कमा सकती है।
आसान जॉब से : 7-15 हज़ार रुपए (पैकिंग का काम)
थोड़ा मुश्किल जॉब से : 11000 से 18000 रुपये (विडियो एडिटिंग, प्रूफरीडर जॉब डाटा एंट्री)
छोटे मोटे स्किल वाले जॉब से : 21-35 हज़ार रुपए (कंटेंट लेखन, SMA मैनेजमेंट)
प्रोफेशनल जॉब : 36-70 हजार रुपये (ग्राफ़िक डिजाईन, वेब डेवलपमेंट आदि)
अपनी हार्ड वर्किंग स्किल : ₹100,000 से ज्यादा (एफिलिएट, ब्लॉग्गिंग, फ्रीलान्स जॉब इत्यादि)
महिलाओं को घर बैठे रोजगार के लिए ज़रूरी चीजें
अगर आपने सोचा कि घर से काम करना चाहती है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी चीज़ो का होना आवश्यक है। जॉब फ्रॉम करने के लिए इन आवश्यक संसाधनों की ज़रूरत पड़ेगी.
- स्मार्टफोन, कंप्यूटर अथवा लैपटॉप
- इन्टरनेट प्लान (सिर्फ ऑनलाइन जॉब के लिए)
- सिखने और करने की ललक
इन सभी चीज़ो के माध्यम से बहुत से कामो को ऑनलाइन किया जा सकता है। हालाँकि ये बहुत सी बातो पर निर्भर करता है। सबसे ख़ास बात कि जिसमे आपकी रूचि है वही काम करेंगे तो अच्छे से पैसे कमा सकते है।
Top Ghar Baithe Job List For Female
इंटरनेट पर बहुत से ऑनलाइन काम है जिसको किया जा सकता है। हालाँकि बहुत से काम में फ्रॉड होने का खतरा बना रहता है। इस वजह से ट्रस्टेड एजेंसी के साथ काम करेंगे तो अच्छा होगा।
- डाटा एंट्री का जॉब
- आर्टिकल राइटिंग की नौकरी
- घर बैठे फ्रीलांसिंग जॉब करिए
- ग्राफ़िक डिजाईन वाला घर बैठे ऑनलाइन जॉब
- लेडीज ब्लॉग्गिंग का जॉब शुरू करें
- महिलाएं घर बैठे विडियो एडिटिंग जॉब करें
- पैकिंग वाला होम जॉब करिए
- वीडियो एडिटिंग का जॉब (जानकार महिला के लिए)
- सिलाई का वर्क फ्रॉम होम जॉब करें
- बेबी केयर टेकर (बेबीसिटर का जॉब)
- लेडीज प्रूफरीडर का पार्ट टाइम जॉब करिए
- घर बैठे ऑनलाइन सर्वे फिलिंग जॉब हाउसवाइफ के लिए
- इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर
घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प है, जिनके बारे में जानकारी होना जरुरी है। इसमें से अधिकतर कामो को महिलाये घर बैठे कर सकती है और महीने के लाखो रूपए कमा सकती है। समय के साथ ऑनलाइन वर्क की डिमांड भी बढ़ती जा रही है, अब तो बड़ी बड़ी कम्पनिया भी Work From Home पर अधिक फोकस कर रही है।
इन सभी कामो को घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। सबसे ख़ास बात कि इसमें हार्डवर्क से ज्यादा स्मार्टवर्क कि जरुरत होगी। इस लिस्ट में कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, विडियो एडिटिंग, फ्रीलांसिंग और सिलाई वर्क वाला रोजगार सबसे बढ़िया है।