सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत फ्री राशन योजना की अवधि को 2028 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीब नागरिको को हर महीने 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इस फैसले का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लिया गया।
लोकसभा इलेक्शन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था की Free Ration की अवधि को 2028 के लिए बढ़ा दिया जायेगा। इसी फैसले पर निर्णय लेते हुए बताया की अगले पांच सालो तक गरीब वर्ग के लोगो को हर महीने 5 किलो राशन मुफ्त में दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है?
कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा फ्री राशन की स्कीम को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत गरीब और वंचित परिवारों को हर महीने 5 किलो मुफ्त राशन दिया जाता है। अब कैबिनेट द्वारा इसकी अवधि को बढ़ा दिया गया है, जिसका लाभ देश के 80 करोड़ लोग उठा रहे है।
सरकार द्वारा निगरानी की जाएगी
इस योजना को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा निगरानी व्यवस्था को भी लागू किया जायेगा। इसके तहत ला मुख्यालयों में बैठे अधिकारी गांव-देहात के उपभोक्ताओं और राशन दुकानदारों नज़र रखेंगे। इसके साथ ही सभी क्षेत्रीय अधिकारी अपने राज्यों के उच्चाधिकारियों को योजना के बारे में जानकारी प्रदान करते रहेंगे।
सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) की अवधि को 2028 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिस से गरीब और वंचित परिवारों को मुफ्त में राशन मिलेगा। हालाँकि इस से पहले भी केंद्र सरकार द्वारा राशन को सस्ती दर पर बेचा जा रहा है, जिस से गरीब जीवन को बेहतर बना सकेंगे।