ESIC Recruitment 2025: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने लगभग 287 पदों पर भर्ती निकाली है, इसके जरिये असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए पंजीकार प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ESIC Recruitment 2025 Eligibility: पात्रता मानदंड क्या हैं?
शैक्षणिक योग्यता – ईएसआईसी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन कर रहे लोगो के पास मास्टर ऑफ मेडिसिन या मास्टर ऑफ सर्जरी की डिग्री होना आवश्यक है. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.
उम्र सीमा – ESIC recruitment के तहत assistant professor पद पर नियुक्ति की जानी है. इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालाँकि सरकारी मेडिकल ऑफिसर्स को आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी. पात्रता से जुडी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े।
ESIC Recruitment 2025 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
ईएसआईसी भर्ती 2025 के जरिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. इस से पहले उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म भरकर उसे सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
क्षेत्रीय निदेशक, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, सेक्टर-16, (लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास), फरीदाबाद-121002, हरियाणा
ESIC Recruitment 2025 आवेदन शुल्क कितना है?
ESIC Recruitment के तहत फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि महिलाओं/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसआईसी कर्मचारियों/पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.