Digital Bharat Nidhi: टेलिकाॅम सेक्टर में क्रांति, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगी मोबाइल कनेक्टिविटी

Digital Bharat Nidhi : भारत के ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में टेलीकॉम कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाओ को शुरू किया है। अब इसी कड़ी में टेलीकॉम विभाग द्वारा डिजिटल भारत निधि (DBN) को शुरू किया जा रहा है. इसके जरिये सेवाओं को किफायती बनाना और पूरे देश में टेलीकॉम सर्विस को समान रूप से पहुंच देना है.

Digital Bharat Nidhi Fund

Digital Bharat Nidhi क्या है?

डिजिटल भारत निधि भारत सरकार द्वारा देश के ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में दूरसंचार कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में की गई एक नई पहल है. DBN के माध्यम से वित्त पोषित योजनाओं तथा परियोजनाओं को नियमों में समय पर पूरा करना होगा। इसके साथ ही मोबाइल तथा ब्रॉडबैंड सेवाओं सहित दूरसंचार सेवाओं के लिए आवश्यक दूरसंचार उपकरण, कम सुविधा वाले ग्रामीण, दूरदराज तथा शहरी क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं में सुधार लाना है।

USOF की जगह लेगी डिजिटल भारत निधि

इस से पहले यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF ) को शुरू किया गया था, लेकिन अब इसकी जगह डिजिटल भारत निधि को शुरू किया गया है। यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड को 2003 में स्थापित किया गया था, जिसका मुख्य लक्ष्य दूरदराज़ के क्षेत्रों में टेलीकॉम नेटवर्क को बढ़ाना था जहा पर प्राइवेट कंपनियां नहीं जाती थीं.

पिछले कुछ सालो में USOF ने कनेक्टिविटी को बढ़ाने में अहम् चूमिका निभाई है। अब सरकार का लक्ष्य नेटवर्क कनेक्टिविटी में क्रांति लाना और सभी के पास इंटरनेट पहुँचाना है।

डिजिटल भारत निधि कैसे काम करेगी?

डिजिटल भारत निधि का संचालन करने के लिए दूरसंचार कंपनियों के समायोजित सकल राजस्व पर लगाए गए 5% यूनिवर्सल सर्विस लेवी के माध्यम से लिया जायेगा। सबसे पहले इस फण्ड को कंसोलिडेटेड फंड (CFI) में जमा किया जाएगा. इस फंड को समय-समय पर डिजिटल भारत निधि में ट्रांसफर किया जा सकेगा.

सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *