Dhan Lakshmi Yojana : धनलक्ष्मी योजना के जरिये मिलेगी एक लाख की आर्थिक सहायता

Dhan Lakshmi Yojana : एक वक्त था जब महिलाओ को सिर्फ जिम्मेदारी माना जाता है और बहुत जल्दी शादी कर दी जाती थी। अधिकांश लोग तो लड़की की जगह लड़के को ज्यादा महत्त्व देते है। परिवार में लड़के को वंश बढ़ाने वाला माना जाता है। लेकिन आज के जमाने में महिलाये पुरुषो के साथ मिलकर कन्धा से कन्धा मिलाकर चल रही है।

Dhan Lakshmi Yojana Apply Online

इसी कड़ी में लड़कियों को समाज में सम्मान के साथ जीवन यापन करने के लिए सरकारी योजना को शुरू किया गया है। इन योजनाओ के जरिये लड़कियों को एजुकेशन से लेकर शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

धनलक्ष्मी योजना के तहत मिलेगी एक लाख की आर्थिक सहायता

भारत में अब भी बालिकाओ को बोझ समझा जाता है, जिस वजह से अधिकतर परिवार लड़कियों को पढ़ाते तक नहीं है। इसके साथ ही कम उम्र में ही शादी कर देते है। कई मामलो में देखा गया है की जन्म से पहले ही लड़कीओ को मार दिया जाता है। इस प्रकार की सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए भारत सरकार ने धन लक्ष्मी योजना को शुरू किया है. इस योजना के जरिये लड़कियों के परिवार को ₹1 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। जिस से वह अपनी बालिका का भरण पोषण अच्छे से कर पाए।

बालिकाओं के जीवन में आएगी धन और समृद्धि

धन लक्ष्मी योजना से बालिकाओं के जीवन में सुख समृद्धि आएगी। इस योजना के तहत बच्ची के जन्म लेने पर बालिका की माँ को ₹100000 तक की वित्तीय सहायता दी जा रही है, जिस से बच्ची की अच्छी परवरिश कर सके। दी जाने वाली सहायता राशि को जन्म से लेकर 18 वर्ष के पूर्ण होने के दौरान दिया जायेगा। यह एक सह-पायलट योजना है जो भारत के कुछ ही ज़िलों में मौजूद है.

योजना की विभिन्न विशेषताएं

  • लड़कियों के जन्म के बाद 18 साल के होने तक ₹100000 तक की आर्थिक सहायता दी जाती है.
  • इस योजना के तहत लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जाता है.
  • लड़की के 18 साल के होने बाद परिपक्वता कवर के साथ उसका बीमा करवाया जाता है.
  • इससे कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त किया जा सकता है.
  • इस योजना से लड़किया शिक्षित और आत्मनिर्भर बनेंगी.

योजना के लिए जरूरी पात्रता

  • जिस राज्य में यह योजना लागू है, आवेदक उस राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
  • जिस परिवारों में बेटी ने जनम लिया है, सिर्फ उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
  • बेटी का जन्म पंजीकृत होना चाहिए.
  • निर्धारित टीकों का पूरा टीकाकरण होना चाहिए.
  • प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए स्कूल में एडमिशन होना चाहिए.
  • इन सब के अतिरिक्त राज्य द्वारा कुछ अन्य शर्तें भी निर्धारित की जा सकती हैं.

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बेटी का जनम प्रमाण पत्र
  • स्कूल नामांकन प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक खाता विवरण

धन लक्ष्मी योजना में आवेदन कैसे करे

इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करना होगा। जिसके लिए सबसे पहले अपने नज़दीकी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में जाना होगा. जहा पर धन लक्ष्मी योजना का फॉर्म प्राप्त करना होगा. फॉर्म को लेने के बाद सभी जानकारी को दर्ज़ करना है और आवश्यक दस्तावेज़ों को अटैच करना है। इसके बाद फॉर्म को मंत्रालय में जाके जमा कर देना है। इस तरह से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद सम्बंधित विभाग द्वारा आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। सब कुछ सही पाए जाने पर योजना का लाभ मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top