दिल्ली यूनिवर्सिटी में एग्जाम कंट्रोलर पोस्ट पर भर्ती शुरू, 57 साल के कैंडिडेट कर सकते हैं आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से एग्जाम कंट्रोलर (Delhi University Recruitment) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किया है। इसमें रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विश्वविद्यालय परीक्षाएं आयोजित करने का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 दिसंबर निर्धारित की गई है।

Delhi University Recruitment Apply Online

कौन आवेदन कर सकता है?

दिल्ली विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक पदों के लिए एक्सपीरियंस उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। जिस किसी ने भी 55 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष ग्रेड के साथ परीक्षा पास की है वे इसके लिए आवेदन कर सकते है।

उम्मीदवारों को 11वीं शैक्षणिक स्तर पर सहायक प्रोफेसर के रूप में काम करने का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही 12वीं शैक्षणिक स्तर पर 8 वर्ष का एसोसिएट प्रोफेसर और शैक्षिक प्रशासन दोंनो फील्ड में अनुभव होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, ऐसे में फॉर्म को भरते समय जानकारी को सही से दर्ज़ करना है। गलत जानकारी साँझा करने पर उम्मीदवारों पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 2000 रुपये, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और वूमेन के लिए 1500 रुपये आवेदन फीस निर्धारित की गई है। इसके अलावा एससी और एसटी कैटेगरी के लोगों के लिए 1000 रुपये और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *