Uttar Pradesh Sarkari Naukri : उत्तर प्रदेश राज्य में बेरोजगार युवाओ के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 23,000 पदों पर नई भर्तियों की घोषणा की है। इस भर्ती के जरिये बेरोजगार युवाओ को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है। इन सभी भर्तियों में मुख्य रूप से एजुकेटर और रोडवेज बस कंडक्टर के पद शामिल हैं।
एजुकेटर और रोडवेज कंडक्टर पदों पर भर्तियां
राज्य सरकार द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एजुकेटर के 10,684 पदों और राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) में 10,000 कंडक्टर पदों पर भर्तियां करने का निर्णय लिया गया है। इन भारतीयों से जुड़े नोटिफिकेशन को सरकार द्वारा जल्द ही जारी किया जायेगा और इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आंगनबाड़ी केंद्रों में एजुकेटर की भर्ती
आंगनबाड़ी केंद्रों में एजुकेटर की भर्तियां पहली बार होने जा रही हैं। इन सभी पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती होगी. सभी चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹10,313 का वेतन दिया जाएगा। यह भर्ती 11 महीने की संविदा के आधार पर होगी, जिसमें उम्मीदवारों को अपने जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षण कार्य करना होगा।
रोडवेज कंडक्टर की भर्ती
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में कंडक्टर पदों पर भी भर्ती की जाएगी, जिसमे लगभग 10,000 रिक्त पदों को भरा जाना है। राज्य में 6,000 से अधिक रोडवेज बसों को शामिल किया गया है. इस भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
लोक सेवा आयोग के माध्यम से अतिरिक्त भर्तियां
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के माध्यम से भी भर्तियों के लिए विज्ञापन को जारी किया जायेगा। जिसमे अस्सिटेंट रजिस्ट्रार के 38 पद इसके अलावा सिस्टम एनालिस्ट और उप सचिव आईटी के पदों पर भरिया की जानी है। सभी आवेदकों की उम्र 30 से 55 वर्ष के बीच होना जरुरी है।