January Movie Release 2025: साल का पहला महीना होगा धमाकेदार, रिलीज होगीं ये मूवीज

January Movie Release 2025: नया साल का आगाज होने वाला है हर कोई न्यू ईयर को लेकर हर कोई अलग-अलग तरह की तैयारियां कर रहा है। सिनेमा जगत ने भी साल के पहले महीने में धमाका करने की तैयार कर ली है। इस साल के शुरुआत में कई फिल्मे रिलीज़ होने वाली है, इनमें हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा की कई मूवीज शामिल हैं।

January Movie Release

जनवरी 2025 में रिलीज होंगी ये फिल्में

हर साल की तरह इस बार भी न्यू ईयर के पहले महीने में फिल्में रिलीज करने को लेकर मेकर्स के बीच होड़ मची हुई है। इस बार भी यही नजारा देखने को मिलने वाला है। जिसकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

फिल्मभाषारिलीज डेट
रिंग-रिंगतमिल3 जनवरी 2025
विदामुयार्चीतमिल9 जनवरी 2025
गेम चेंजरतेलुगु10 जनवरी 2025
फतेहहिंदी10 जनवरी 2025
रचेलमलयालम10 जनवरी 2025
डाकू महाराजतेलुगु12 जनवरी 2025
संक्रांतिकी वस्तुन्नमतेलुगु14 जनवरी 2025
इमरजेंसीहिंदी17 जनवरी 2025
आजादहिंदी17 जनवरी 2025
रुद्र गरुणा पुर्णाकन्नड़24 जनवरी 2025
स्काई फोर्सहिंदी 24 जनवरी 2025
थुडारममलयालम30 जनवरी 2025

इनमें कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो एक दूसरे के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेंगी. जब कुछ मूवीज अलग-अलग दिनों में सिल्वर स्क्रीन्स पर धमाल मचाएंगी।

नए साल की शुरुआत में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्मो की बात करे तो उसमें सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर फतेह, साउथ सुपरस्टार राम चरण की गेम चेंजर, कंगना रनौत की इमरजेंसी और अक्षय की स्काई फोर्स फिल्म का नाम शामिल है। इन फिल्मो को लेकर सिनेप्रेमियों में काफी क्रेज देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *