Bihar Startup Policy 2025 Online Apply: अगर आप भी बिहार में उद्योग शुरू करने जा रहे है लेकिन आपके पास Startup शुरू करने के लिए पैसे की जरुरत है तो सरकार के द्वारा शुरू की गई स्कीम के जरिये बिना ब्याज के लोन ले सकते है। बिहार सरकार ने उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है।
इस योजना का नाम बिहार स्टार्टअप पॉलिसी योजना है। जिसके तहत युवाओं को खुद का स्टार्टअप शुरू करने के लिए बिना ब्याज के 10 लाख रुपये दिए जा रहे है। इसको लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद लोन को स्वीकृति दे दी जाएगी।
Bihar Startup Policy 2025 Online Apply
Name of Scheme | Bihar Start Policy 2025 |
Type of Post | Sarkari Yojana /Govt Scheme |
Name of Departments | उद्योग विभाग बिहार सरकार |
Loan Amount | Upto 10 Lakh |
Helpline Number | 18003456214 |
Official Website | startup.bihar.gov.in |
Mode of Application | Online |
क्या है बिहार स्टार्टअप पालिसी
बिहार राज्य में उद्यमिता और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए Startup Policy Scheme को शुरू किया है। इसके तहत स्टार्टअप शुरू करने के लिए उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रहे है। इसमें आवेदन करने से युवाओ को बिना ब्याज के 10 लाख का लोन आसानी से मिल जाता है। इसके साथ लोन पर 3 लाख अनुदान का प्रावधान भी है।
इस नीति के तहत यह सुविधा सिर्फ बिहार में शुरू करने वाले स्टार्टअप निवेशकों को ही दी जाएगी। राज्य में पंजीकृत एंजेल निवेशकों से प्रारंभिक चरण के वित्तपोषण के लिए निवेश जुटाने के लिए स्टार्टअप को निवेश के 2% की दर से सफलता शुल्क प्रदान किया जाएगा।
Bihar Startup Policy 2025: Eligibility Criteria
- आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिए
- इस योजना के अंतगर्युत केवल युवा उद्यमियों को दिया जायेगा
- युवा उद्यमियों के पास अच्छा बिजनेस आईडिया होना चाहिए
- आवेदक की स्टार्टअप बिजनेस संस्था Partnership, LLP और Private Limited Company में रजिस्टर होना चाहिए
- संस्था का पंजीकरण 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- आवेदक का संस्था बिहार में पंजीकृत होनी चाहिए
- इकाई का कारोबार 100 करोड़ से अधिक नही होनी चाहिए
Bihar Startup Policy 2025: Documents Required
- वैध ईमेल आईडी (ईमेल कम से कम 1 वर्ष के लिए वैध होना चाहिए)।
- मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड और पैन कार्ड की स्कैन की गई छवि।
- जाति प्रमाण पत्र की स्कैन की गई छवि (सामान्य वर्ग के लिए आवश्यक नहीं)
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्कैन की गई छवि।
- इकाई के प्रमाण की स्कैन की गई छवि (यदि इकाई पंजीकृत है)।
- बैलेंस शीट की स्कैन की गई छवि।
- विवरण और हस्ताक्षर से भरे दिए गए प्रारूप की स्कैन की गई छवि आदि
How to Online Apply For Bihar Startup Policy
- बिहार सरकार के स्टार्टअप पोर्टल (https://startups.bihar.gov.in/) पर जाएं।
- यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें और अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि विवरण भरें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद “आवेदन करें” या “सबमिट एप्लिकेशन” सेक्शन पर जाएं। यहां आपको अपने स्टार्टअप का नाम, वित्तीय आवश्यकताएं और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
- अबआपको आवश्यक दस्तावेज़ जैसे बिजनेस प्लान, पहचान पत्र और अन्य प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे। सुनिश्चित करें कि सभी दस्तावेज़ सही प्रारूप और आकार में हों।
- फॉर्म भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, अपने आवेदन को सबमिट करें।
- आवेदन जमा करने के बाद, आपको एक स्वीकृति या संदर्भ संख्या प्राप्त होगी।
इस तरह से बिहार स्टार्टअप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिसके बाद सम्बंधित विभाग द्वारा फॉर्म को चेक किया जायेगा और सब कुछ सही पाए जाने पर लोन प्रदान कर दिया जायेगा।