Bihar Board : बिहार बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स होंगे सम्मानित, मिलेंगे 1 लाख रुपये

Bihar Board Exam 2024 Toppers : बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं में टॉप किये छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा 10 हजार से लेकट एक लाख रूपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसके तहत कुल 75 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाना है। इसके लिए मेधा दिवस समारोह का आयोजन होगा, जिसमे सभी को सहायता राशि और सम्मानित किया जायेगा।

Bihar Board Exam 2024 Toppers Awarded

बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 की परीक्षा में Toppers को 3 दिसंबर के दिन समारोह में सम्मानित किया जाता है। जिसमें बिहार बोर्ड के छात्र-छात्राओं के साथ ही बिहार के उन जिलों के डीएम और डीईओ भी सम्मानित किए जाएंगे, जिन्होंने अपने जिले में बोर्ड परीक्षाओं का बेहतरीन आयोजन किया है.

सामान में कितनी राशि प्रदान की जानी है

हर साल बिहार बोर्ड की तरफ से देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर मेधा दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमे मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है. इस बार मैट्रिक और इंटर के 75 टॉपर्स को 10 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक कैश प्राइज और लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा. मैट्रिक परीक्षा और इंटर के तीनों संकायों में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को 1-1 लाख रुपये से सम्मानित किया जायेगा।

किसे किया जाएगा सम्मानित?

इन परीक्षाओं में दूसरा स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को 75-75 हजार रुपये और तीसरा स्थान पाने वालों को 50-50 हजार रुपये दिए जायेंगे। इसके अलावा उन्हें भी एक-एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया जाएगा.

मैट्रिक परीक्षा में चौथे से 10वें स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को 10-10 हजार रुपये, लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति-पत्र दिए जाएंगे। इंटर की परीक्षा में चौथे और पांचवें स्थान पर आने छात्रों को 5-15 हजार रुपये दिए जायेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top