Bigg Boss 18 Hot Contestants : बिग बॉस 18 आज से शुरू होने जा रहा है, अब तो कंटेस्टेंट की पहली झलक भी सामने आने लगी है। शो के मैकेर्स ने सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट के प्रोमो को जारी कर दिया है, हालाँकि कंटेस्टेंट का चेहरा छिपा हुआ है। Bigg Boss पर छोटे परदे की दो सुन्दर अभिनेत्रियां भी नज़र आने वाली है, जो सोशल मीडिया पर बोल्ड लुक से तहलका मचाती रहती है।
Bigg Boss 18 Hot Contestants
बिग बॉस 18 के सभी कंटेस्टेंट के नामो पर मुहाल लग चुकी है, जी हां इस सीजन में कुल 14 कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है। इस 14 कंटेस्टेंट में 2 बेहत ही हॉट एक्ट्रेस भी नज़र आएँगी, जो बिग बॉस में हॉटनेस का तड़का लगाते नज़र आएँगी। हम बात कर रहे है निया शर्मा और नाएरा बनर्जी की, जो की अपनी सुन्दरता और लुक्स के लिए जानी जाती है।
Nia Sharma
निया शर्मा का नाम टेलीविज़न की बोल्ड एक्ट्रेस में लिया जाता है जो की हॉट लुक दिखाने में बिलकुल भी नहीं शर्माती। अगर आप निया शर्मा का सोशल मीडिया चेक करेंगे तो बेहत ही हॉट तस्वीरें देखने को मिल जाएँगी। फेन्स को निया का बोल्ड अंदाज़ काफी पसंद आता है।
Nyra Banarjee
नायरा बनरही भी टेलीविज़न की फेमस एक्ट्रेस है, वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती है। अभिनेत्री के बोल्ड और सेक्सी लुक की वजह से 6.2 मिलियन फोल्लोवेर्स है। वह हमेशा अपनी तस्वीरों से इंटरनेट पर पारा बढ़ाये रखती है।