Bhu Naksha CG : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ सरकार ने खेत या जमीन का भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी है। इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपनी खेत या जमीन का नक्शा घर बैठे देखा सकता है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha cg nic in पर जाना होगा। हालाँकि अधिकांश लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं है, जिस वजह से इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते।
अपने इस आर्टिकल में भूमि नक्शा प्राप्त करने की पूरी जानकारी को विस्तार से सांझा कर रहे है। राजस्व विभाग से सम्बंधित कार्यों में इसे माँगा जाता है। भू नक्शा की प्रति को तहसील कार्यालय या पटवारियों के पास कजाकी प्राप्त कर सकते है। लेकिन अब Shhattisgarh Bhu Naksha को ऑनलाइन भी देख और डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
Bhu Naksha CG ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ भू नक्शा को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। जमीन से जुड़े काम और किसानो के लिए चलाई जा रही योजनाओ का लाभ लेने के लिए Bhu Naksha जरुरी होता है।
bhunaksha.cg.nic.in को ओपन करे
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://bhunaksha.cg.nic.in/ वेब पोर्टल को ओपन करना है।
जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करे
भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाए। तो यह सबसे पहले अपने जिला का नाम चुनें। इसके बाद तहसील, RI एवं ग्राम का नाम चुनें।
अपने जमीन का खसरा नंबर चुन
यह आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए गांव का मैप स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब आपको अपने जमीन या खेत का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। या आप दिए गए सर्च बॉक्स में भी अपने जमीन का खसरा क्रमांक सर्च कर सकते है।
खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट कीजिय
आप अपने जमीन का खसरा नंबर मैप में सेलेक्ट करेंगे, उस जमीन का plot info स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें आप भूमिस्वामी, क्षेत्रफल, सिंचित एवं असिंचित की जानकारी चेक कर सकते है। भू नक्शा प्राप्त करने के लिए Reports ऑप्शन के नीचे खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
bhu naksha cg चेक करे
खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद न्यू विंडो में भू नक्शा खुल जायेगा। इस नक़्शे में जिला, तहसील और गाँव का विवरण रहेगा। इसे आप अच्छे से चेक कर सकते हो।
भू नक्शा छत्तीसगढ़ डाउनलोड करे
जमीन का नक्शा Download भी कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए ऊपर मेनू में डाउनलोड और प्रिंट दोनों का विकल्प दिया गया है। आप इसको पेन ड्राइव में रख सकते हो।
Chhattisgarh Land Records को देखने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है। जहा पर खसरा नंबर, जमीन मालिक नाम के आधार पर जमीन को सर्च कर सकते है। Bhuiyan Portal को राज्य के लोगो के लिए शुरू किया गया है और सभी लोग इसका लाभ ले सकते है।
सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे।