YouTube के धमाकेदार फीचर्स किसी को नहीं पता, बिना इंटरनेट के धड़ाधड़ चलेंगे शॉर्ट्स

amazing features of youtube short run smoothly even without internet

यूट्यूब, दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है, जहा पर दुनियाभर के वीडियो फ्री में देख सकते है. YouTube भी समय-समय पर अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है. हाल ही में, यूट्यूब ने प्रीमियम यूजर्स के लिए कुछ नए और भीड़ ही शानदार फीचर्स पेश किए हैं, जो आपके मनोरंजन को आसान बनाएंगे।

amazing features of youtube short run smoothly even without internet

हाई क्वालिटी साउंड

यूट्यूब ने प्रीमियम यूजर्स के लिए 256kbps बिटरेट पर ऑडियो सपोर्ट का फीचर जोड़ा है. इस से म्यूजिक का साउंड आउटपुट पहले से कहीं बेहतर हो गया है. हालाँकि यूट्यूब म्यूजिक पर यह सुविधा पहले से मौजूद थी, लेकिन अब इसे यूट्यूब वीडियो प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।

ऑफलाइन शॉर्ट्स

iOS यूजर्स के लिए यूट्यूब ने ऑटोमैटिक डाउनलोड फीचर पेश किया है. इसके जरिए यूजर बिना इंटरनेट के भी शॉर्ट्स आसानी से देख सकते है. इस फीचर को उन लोगो के लिए शुरू किया गयाहै, जो इंटरनेट की कमी के कारण कंटेंट देखने में असमर्थ रहते हैं.

Ask Chat फीचर

iPhone यूजर्स के लिए “Ask Chat” का बटन जोड़ा गया है. जिसके जरिये आप वीडियो में दिख रहे कंटेंट से जुड़े सवाल भी पूछ सकते है. इसकी मदद से आप वीडियो में दिख रहे कंटेंट से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं. हाई क्वालिटी ऑडियो, PiP मोड, और ऑफलाइन शॉर्ट्स जैसी सुविधाएं मि जोड़ी गई है जो मनोरंजन को बेहतर बनाता है. यूट्यूब का यह कदम इसे अन्य प्लेटफॉर्म्स से अलग और यूजर्स के अनुकूल बनाता है.

Ask Music फीचर

यूट्यूब म्यूजिक में “Ask Music” का स्पेशल फीचर पेश लांच किया है. इस फीचर की मदद से आप किसी खास म्यूजिक को केवल एक वॉयस कमांड से खोज और प्ले कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top