AIIMS Recruitment : बिना एग्जाम बनें एम्स में जूनियर रेजिडेंट, 250 से ज्यादा विभिन्न पदों पर भर्ती शुरू

AIIMS Junior Resident Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सरकारी नौकरी करने का बढ़िया अवसर है। एम्स नई दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट पद के भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 06 जनवरी से एम्स दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट docs.aiimsexams.ac.in पर जाके आवेदन कर सकते है। ऐसे में लास्ट डेट का इंतजार किए बिना अभ्यर्थी तुरंत फॉर्म भर दें।

AIIMS Junior Resident Recruitment 2025

AIIMS Delhi Vacancy 2025 Notification

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जूनियर रेजिडेंट पद पर विभिन्न डिपार्टमेंट में भर्ती की जानी है। इसमें ब्लड बैंक, कार्डियोलॉजी, ईएचएस लैब मेडिसिन, कम्यूनिटी मेडिसिन, न्यूरोलॉजी, पैथोलॉजी समेत विभिन्न पद शामिल है।

श्रेणीएम्स जूनियर रेजिडेंट वैकेंसी
अनारक्षित91
ईडब्ल्यूएस21
ओबीसी56
एससी35
एसटी17
कुल220

AIIMS Junior Resident Eligibility

एम्स नई दिल्ली की इस भर्ती के लिए केवल पात्र युवा ही आवेदन कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवारों का एमबीबीएस/बीडीएस या इसके समकक्ष एमसीआई/डीसीआई की डिग्री होनी चाहिए। जिसने भी तीन साल पहले एमबीबीएस/बीडीएस की डिग्री पूरी की है, वो आवेदन के योग्य होंगे। योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक करे।

Junior Resident Jobs 2025 सैलरी

इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित लोगो को जूनियर रेजिडेंट के पद पर नियुक्ति दे दी जाएगी. इसके चयनित उम्मीदवारों को 56,100/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य भत्ते भी शामिल है।

AIIMS Junor Resident चयन प्रक्रिया

एम्स जूनियर रेजिडेंट के पदों पर एम्स नई दिल्ली से पास आउट अभ्यर्थियों को सेलेक्शन में प्राथमिकता दी जाएगी। इस भर्ती के लिए अलग से किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। मेरिट लिस्ट को आईएनआई सीईटी पीजी एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के आधार पर तैयार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *