AIIMS CRE Recruitment 2025: एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट के तहत 4597 पदों पर होगी भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया

AIIMS CRE Recruitment 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली की ओर से कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (COMMON RECRUITMENT EXAMINATION) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पंजीकरण प्रक्रिया प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

AIIMS CRE Recruitment 2025:

10th से लेकर डिप्लोमा और डिग्रीधारक कर सकते हैं अप्लाई

इस भर्ती के माध्यम से कुल 4597 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के जरिये अभ्यर्थी का पदानुसार 10th/ 12TH/ ITI/ डिप्लोमा/ स्नातक/ इंजीनियरिंग डिग्री धारक तक आवेदन कर सकते हैं।

कार्यक्रमडेट्स 
आवेदन शुरू होने की तिथि7 जनवरी 2025
फॉर्म भरने की लास्ट डेट31 जनवरी 2025
आवेदन पत्र का स्टेटस जानने की तिथि11 फरवरी 2025
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि12 से 14 फरवरी 2025
परीक्षा की तिथि26- 28 फरवरी 2025

आवेदन करने की स्टेप्स

  • आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करके Common Recruitment Examination (CRE) पर क्लिक करें।
  • अब आपको क्रिएट अ न्यू अकाउंट पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क

कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क लिया जा रहा है। आवेदन पत्र भरने के लिए जनरल एवं ओबीसी वर्ग के लोगो को3000 रुपये जमा करना होगा। जबकि एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 2400 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन फॉर्म के लिए फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम में जमा की जा सकेगी। भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *