बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने हॉट लुक्स की वजह से चर्चा में बनी रहती है।
दिशा का फर्शों सेंस काफी शानदार है, वह रिवलिंग ऑउटफिट में बहुत सुन्दर दिखती है।
दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर अपने हॉट लुक को शेयर करती है, हाल में एक्ट्रेस से सेक्सी लुक साँझा किया है।
दिशा बिना शर्माए अपनी पीठ को दिखाती है, पार्टी का ये लुक बेहद ही परफेक्ट है।
एक्ट्रेस अपने लुक से तड़का लगा देती है साइड कट गाउन में स्टाइलिश दिख रही है।
थाई स्लिट ड्रेस काफी ट्रेंड में है। आप दिशा पाटनी के इस लुक को आज़मा सकती है।
पार्टी में हॉट दिखने के लिए दिशा पाटनी के इस लुक को कॉपी कर सकते है।